महाराष्ट्र के छात्र ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी के साथ भेजी पेंटिंग, मोदी ने दिया जवाब

महाराष्ट्र के छात्र ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी के साथ भेजी पेंटिंग, मोदी ने दिया जवाब

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में सोलापुर के एक छात्र को उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री की एक तस्वीर के साथ भेजे गए पत्र पर उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब मिलेगा। कक्षा नौवीं के छात्र प्रतीक चंद्रशेखर याबजी को जवाब भी मिला और प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि इन संदेशों से उन्हें देश के लिए दिन-रात नयी ऊर्जा के साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है। याबजी (14) ने मोदी को एक पत्र लिखा था और अपने द्वारा बनायी गयी प्रधानमंत्री की एक तस्वीर भी इसके साथ भेजी थी। जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने एक चिट्ठी लिखकर छात्र को शुक्रिया कहा। मोदी ने अपने पत्र में कहा, ‘‘मन की भावना को मूर्त रूप देने और उसे प्रभावी ढंग से दूसरों तक पहुंचाने के लिए कला एक विशेष माध्यम है। आपने जो पेंटिंग बनायी वह आपकी गहरी समझ और कला के प्रति समर्पण को दिखाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि लगातार अभ्यास और समर्पण से आपकी कला दिनों दिन और बेहतर होती जाएगी।’’ याबजी और उनके परिवार को प्रधानमंत्री का पत्र पाकर बहुत खुशी हुई

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article