IND vs ENG: ईशांत शर्मा विकेटों की ट्रिपल सेंचुरी से 3 कदम दूर, कपिल देव और जहीर खान की खास लिस्ट में होंगे शामिल

IND vs ENG: ईशांत शर्मा विकेटों की ट्रिपल सेंचुरी से 3 कदम दूर, कपिल देव और जहीर खान की खास लिस्ट में होंगे शामिल



ishant_sharma4
    नई दिल्ली
    भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से चेन्नै के चेपक स्टेडियम में होगा। माना जा रहा है कि चोट के बाद वापसी कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को पहले मैच में प्लेइंग-XI में शामिल किया जाएगा। ईशांत इस सीरीज में कई रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
    इस तेज गेंदबाज ने फिलहाल 97 टेस्ट भारत के लिए खेले हैं और उनके नाम 297 विकेट दर्ज हैं। यह 32 वर्षीय गेंदबाज 3 विकेट लेते ही कपिल देव और जहीर खान के साथ 300 से अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। कपिल के नाम 131 मैच में 434 विकेट दर्ज हैं, जबकि जहीर खान ने 92 मैचों में 311 विकेट लिए हैं।

    IND vs ENG स्पेशल रिपोर्ट- 'IPL टीम' से हारा ऑस्ट्रेलिया, अब इंग्लैंड भी हारेगा, ये हैं खास वजहें
    इसके अलावा वह 3 टेस्ट खेलते ही 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें भारतीय क्रिकेटर भी बन जाएंगे। बता दें कि भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट खेलने का रेकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के नाम है। उन्होंने वर्ल्ड रेकॉर्ड 200 टेस्ट मैच खेले हैं
    यही नहीं, ईशांत ने अभी तक भारत में 98 विकेट झटके हैं। दो विकेट लेते ही वह अपने घरेलू मैदान पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे आगे कपिल देव (219), जवागल श्रीनाथ (108) और जहीर खान (104) हैं।

      Ads on article

      Advertise in articles 1

      advertising articles 2

      Advertise under the article