
IND vs ENG: ईशांत शर्मा विकेटों की ट्रिपल सेंचुरी से 3 कदम दूर, कपिल देव और जहीर खान की खास लिस्ट में होंगे शामिल

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से चेन्नै के चेपक स्टेडियम में होगा। माना जा रहा है कि चोट के बाद वापसी कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को पहले मैच में प्लेइंग-XI में शामिल किया जाएगा। ईशांत इस सीरीज में कई रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
इस तेज गेंदबाज ने फिलहाल 97 टेस्ट भारत के लिए खेले हैं और उनके नाम 297 विकेट दर्ज हैं। यह 32 वर्षीय गेंदबाज 3 विकेट लेते ही कपिल देव और जहीर खान के साथ 300 से अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। कपिल के नाम 131 मैच में 434 विकेट दर्ज हैं, जबकि जहीर खान ने 92 मैचों में 311 विकेट लिए हैं।

IND vs ENG स्पेशल रिपोर्ट- 'IPL टीम' से हारा ऑस्ट्रेलिया, अब इंग्लैंड भी हारेगा, ये हैं खास वजहें
यही नहीं, ईशांत ने अभी तक भारत में 98 विकेट झटके हैं। दो विकेट लेते ही वह अपने घरेलू मैदान पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे आगे कपिल देव (219), जवागल श्रीनाथ (108) और जहीर खान (104) हैं।