
IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन का इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक कमाल का प्रदर्शन, मैन ऑफ द सीरीज से कौन रोक पाएगा?

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अब तो यह तक कहा जा रहा है कि अश्विन ही 4 मैचों की इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज (India vs England Test Series) बन सकते हैं। अश्विन ने चेन्नै में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 23.5 ओवर गेंदबाजी की और बेहद किफायती रहते हुए 43 रन देकर 5 विकेट झटके। वह पहली पारी में भले ही 13 रन बना सके लेकिन दूसरी पारी में शानदार फिफ्टी लगा चुके हैं।
तीसरे दिन चायकाल तक, भारत ने 8 विकेट खोकर 221 रन बना लिए थे। क्रीज पर 68 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन डटे हुए थे। अश्विन का स्ट्राइक रेट भी तक 66.02 रहा है। अश्विन ने इससे पहले अपने टेस्ट करियर में 75 मैच खेले और कुल 386 विकेट झटके हैं। अश्विन ने अपनी पिछली सीरीज (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
अश्विन की खूब हो रही तारीफ
अश्विन ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जिस तरह विराट कोहली के साथ साझेदारी की, उससे बतौर बल्लेबाज उनकी परिपक्वता का पता चलता है। ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर तो अश्विन पिछली सीरीज में अपना लोहा मनवा ही चुके हैं। घरेलू पिच पर अश्विन ने जिस तरह घूमती हुई गेंदों का सामना किया है, उसकी तारीफ बड़े-बड़े नाम कर रहे हैं। भारत के लिए एक ही टेस्ट में 50+ स्कोर और 5 विकेट लेने का कारनामा सबसे ज्यादा बार (6 बार) अश्विन ने ही किया है। वसीम जाफर ने अश्विन की तुलना एक बॉलिवुड फिल्म के हीरो से की। सूर्यकुमार यादव ने लिखा कि अश्विन और विराट की साझेदारी ने मैच भारत की मुट्ठी में ला दियघरेलू मैदान पर तो कमाल हैं अश्विन
अश्विन घरेलू मैदान पर तो वैसे भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हरभजन सिंह को पछाड़ दिया है। अश्विन ने चेन्नै में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बेहरतीन ऑफ स्पिन से बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद हरभजन को पीछे छोड़ा जिनके नाम 28.76 के औसत से 265 विकेट दर्ज हैं। घरेलू मैदान पर अश्विन ने 266 विकेट ले लिए हैं।