नई दिल्ली किसान आंदोलन को लेकर इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना, युवा एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट पर विदेश मंत्रालय ने कड़ा ऐतराज जताया है। मंत्रालय ने परोक्ष रूप से कहा है कि किसान आंदोलन को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी या ट्वीट करने से पहले मामले की सही जानकारी हासिल करना जरूरी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया कि हम आग्रह करेंगे कि ऐसे मामलों पर कमेंट्स करने से पहले फैक्ट्स का पता लगाया जाए और इस बारे में बेहतर समझ रखें। इस बारे में मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों की तरफ से सोशल मीडिया हैशटैग और जो भी कमेंट्स किए जा रहे हैं वह ना तो उचित है और न ही जिम्मेदाराना है।