ग्वालियर में बस और ऑटो की टक्कर में 13 लोगों की मौत - आज की बड़ी ख़बरें

ग्वालियर में बस और ऑटो की टक्कर में 13 लोगों की मौत - आज की बड़ी ख़बरें

 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया.

यहां के पुरानी छावनी इलाक़े में बस और ऑटो रिक्शा में टक्कर होने से 13 लोगों की मौत हो गई.

ग्वालियर पुलिस के मुताबिक़, मरने वालों में 12 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है.

राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.

कोरोना के 40 हज़ार नए मरीज़ सामने आए

कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को क़रीब 40 हज़ार नए मामले सामने आए. अब देश में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या बढ़कर तीन लाख 45 हज़ार 377 हो गई है.

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में कोरोना के 40,715 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान मरने वालों की संख्या 199 रही है.

देश में अब तक कोरोना के कुल एक करोड़ 16 लाख 86 हज़ार 796 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इससे अब तक एक लाख 60 हज़ार 166 लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है.

एएनआई के अनुसार देश में फ़िलहाल कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या बढ़कर तीन लाख 45 हजार 377 है. संक्रमण से उबरने वाले मरीज़ों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 11 लाख 81 हज़ार 253 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में अब तक टीका पाने वालों की संख्या भी बताई है. इसके अनुसार, 22 मार्च तक कुल चार करोड़ 84 लाख 94 हज़ार 594 लोगों को कोरोना के दो मंज़ूर टीकों में से किसी की भी कम से कम एक ख़ुराक दी जा चुकी है.

इससे पहले 21 मार्च को देश में 46,951 संक्रमण के ताज़ा मामले पाए गए थे. यह आंकड़ा नवंबर के बाद से सबसे अधिक था. जानकारों के अनुसार भारत अभी कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है.

पांच राज्यों में 77 फ़ीसदी मामले

पिछले 24 घंटों के दौरान देश के केवल पांच राज्यों में 31,554 मामले (77.5 फ़ीसदी) दर्ज हुए हैं.

महाराष्ट्र में इस दौरान 24,645 (60.5 फ़ीसदी) तो पंजाब में संक्रमण के 2,299 मामले पाए गए हैं.

गुजरात 1,640 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है. छत्तीसगढ़ में इस दौरान 1,525 मामले दर्ज़ हुए हैं, जबकि कर्नाटक में 1,445 लोगों को संक्रमण हुआ है.

हालांकि देश के बाक़ी राज्यों में 9,161 मामले सामने आए हैं, जो कुल मामलों का 22.5 फ़ीसदी है.

ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी का पहला ट्वीट क़रीब 21 करोड़ में बिका

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपने पहले ट्वीट का एक डिजिटल वर्ज़न तक़रीबन 21 करोड़ में बेच दिया है. डोर्सी ने दो हफ़्ते पहले पोस्ट की डिजिटल नीलामी की घोषणा की थी.

उन्होंने ट्विटर पर पहला ट्वीट मार्च 2006 में किया था. जिसमें लिखा था, "मैं अपने ट्विटर की शुरुआत कर रहा हूं."

वैल्युएबल्स बाय सेंट के मुताबिक़, इस ट्वीट को ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्टेवी ने ख़रीदा है. वैल्युएबल्स बाय सेंट एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां ट्वीट की नीलामी हुई थी.

15 साल पुराने पोस्ट को एनएफ़टी यानी नॉन-फंजिबल टोकन के तौर पर बेचा गया. एनएफ़टी एक डिजिटल प्रमाणपत्र होता है, जो पुष्टि करता है कि वो चीज़ असली है.

डोर्सी ने इस महीने की शुरुआत में ट्वीट किया था कि रक़म बिटक्वाइन में मिलेगी. ट्वीट बेचने पर मिले पैसे को ग़ैर-लाभकारी अफ्रीकी संस्था गिव डायरेक्टली को दिया जाएगा. ये चैरिटी संस्था कोरोना वायरस महामारी की वजह से आर्थिक मुश्किलें झेल रहे अफ्रीकी परिवारों के लिए पैसा इकट्ठा कर रही है.

वैल्युएबल्स के मुताबिक़, 95 प्रतिशत रक़म ट्वीट करने वाले को मिलेगी और 5 प्रतिशत रक़म प्लेटफॉर्म को मिलेगी.

डोर्सी ने सोमवार को बिटक्वाइन की रसीद ट्वीट की और कहा कि फ़ंड चैरेटी को भेज दिया गया है.

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article