
England Squad For ODI Series: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, जोफ्रा आर्चर हुए बाहर, देखें पूरी टीम

हाइलाइट्स:
- इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की
- 14 सदस्यी टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को शामिल नहीं किया गया है
- जोफ्रा आर्चर दाहिने कोहनी की जांच के लिए वापस इंग्लैंड लौट रहे हैं
- भारत और इंग्लैंड के बीच 23, 26 और 28 मार्च को वनडे सीरीज पुणे में खेली जाएगी अहमदाबाद भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। टीम में एक बड़ा नाम गायब है। वह हैं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर। आर्चर एल्बो इंजरी की वजह से सीरीज में नहीं खेलेंगे, जबकि उनकी जगह मैट पार्किंसन को टीम में शामिल किया गया है। टी-20 में भारतीय टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की थी, जबकि टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम किया था। अब वनडे में देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम मैदान मारती है।सभी वनडे होंगे पुणे में टेस्ट और टी-20 की तरह वनडे सीरीज के लिए पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम बायो बबल बनेगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी तीन मैच-23, 26 और 28 मार्च को इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे। कोविड-19 के बाद पहली बार भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहे हैं। महामारी के कारण ही पिछली बार आईपीएल का आयोजन भारत के बाहर संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया इंग्लैंड टीम:
इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोश बटलर, सैम करन, टॉम करन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंगसन, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, आर. टॉपले, मार्क वुड