
Gold Price: सोने पर दांव लगाने का अभी भी मौका, फिर नीचे आने लगी कीमत

हाजिर भाव का क्या हाल

सोने के हाजिर भाव में गिरावट पर सोमवार को ब्रेक लग गया। मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 241 रुपये की तेजी के साथ 45,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, चांदी भी 781 रुपये की भारी तेजी के साथ 68,877 रुपये प्रति किलो ग्राम पर थमी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या रही कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोना मजबूती के साथ 1,753 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 26.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। 27 फरवरी तक सोने की कीमत में ऑल टाइम हाई से करीब 10 हजार रुपये तक की गिरावट आ चुकी थी।
2020 में 28% तक आया उछाल

साल 2020 सोने के लिए बहुत ही शानदार (Gold Price in 2020) साबित हुआ। 2020 में सोने की कीमत करीब 28 फीसदी तक बढ़ी। अगस्त के महीने में तो सोने-चांदी ने एक नया रेकॉर्ड ही बना दिया था और अपना ऑल टाइम हाई छू लिया था। ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही सोने की कीमत बढ़ी। वैश्विक बाजार में भी सोना करीब 23 फीसदी महंगा हुआ।