
Republic Day: 15 अगस्त से अलग होता है 26 जनवरी को झंडा फहराने का तरीका, जानें 3 अंतर
बुधवार, 24 मार्च 2021
Edit

भारत का झंडा (तिरंगा भारत और यहां के नागरिकों के लिए दोनों ही दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। 15 अगस्त को जहां पूरा देश शहीदों को नमन कर आजादी का जश्न मनाता है, वहीं 26 जनवरी हमें अपने संविधान (Constitution of India) और लोकतंत्र (Democracy) की अहमियत का एहसास कराती है। साल में इन दोनों अवसरों पर देशभर में झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। लेकिन दोनों में कुछ मूल अंतर हैं। ऐसे ही तीन बड़े अंतर आगे बताए जा रहे हैं। पहला अंतर - नई दिल्ली में आयोजित होने वाले विशेष समारोह में 26 जनवरी को देश के राष्ट्रपति (President of India) झंडा फहराते हैं। जबकि 15 अगस्त को ध्वजारोहण प्रधानमंत्री (Prime Minister) द्वारा किया जाता है।