
UPPSC Vacancy 2021: यूपीपीएससी RO/ARO भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ी, सैलरी 1.42 लाख रुपये
Sarkari Naukri 2021, UPPSC RO/ARO Recruitment 2021: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 337 खाली पद भरे जाएंगे। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 08 अप्रैल 2021 की गई है।

आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 337 खाली पद भरे जाएंगे। इनमें 228 रिक्तियां आरओ / एआरओ सामान्य भर्ती और 109 रिक्तियां आरओ / एआरओ विशेष भर्ती शामिल हैं। आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाने के नोटिफिकेश लिंक नीचे दिया गया है।
जानिए कौन कर सकता है आवेदन
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अकाउंट्स के साथ कॉमर्स/ हिंदी साहित्य या संस्कृत साहित्य/ अरबी साहित्य या फारसी साहित्य या उर्दू साहित्य में ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। DOEACC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में 'ओ' का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा, हिंदी टाइपिंग: 25 WPM (वैकल्पिक) और अंग्रेजी टाइपिंग (वैकल्पिक) की जानकारी होनी चाहिए। पूरी डीटेल्स के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
कैसे मिलेगी आरओ या एआरओ पदों पर नौकरी
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों का चयन, प्रारंभिक परीक्षा 2021 और मेन्स परीक्षा 2021 देना होगा। जिसके आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।
जानें कितना मिलेगी वेतन
यूपीपीएससी रिव्यू ऑफिसर (RO) असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) पदों पर नौकरी पाने उम्मीदवारों को 44900 रुपये से 142400 रुपये तक तनख्वाह दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी कैटेगरी के लिए 125 रुपये, एससी / एसटी के लिए 65 रुपये और फिजिकल हैंडीकैप उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान मोड के माध्यम से ऑफलाइन करें