प्यार में पड़कर कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां, जान लें नुकसान

प्यार में पड़कर कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां, जान लें नुकसान

 

dont do these mistakes in love relationship with your partner

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि एक रिलेशनशिप को चलाने के लिए दोनों पार्टनर्स को कई कोशिशें करनी पड़ती हैं, तभी आपका रिश्ता सफल बन पाता है। हालांकि कई बार आप इन समझौतों को कोशिशों का नाम दे बैठते हैं, ऐसे में यह आपके लिए भविष्य में चलकर परेशानी का सबब बनता है। आपको यह एडजस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइस के बीच के फर्क को समझना होगा, मगर ज्यादातर यही गलतियां अपने रिश्ते में कर देते हैं। बाद में इसका असर आपके रिश्ते पर पड़ना शुरू हो जाता है। (फोटो साभार - इंडिया टाइम्स)

    ​अपने आप को बदलना नहीं है जरूरी

    अगर आपको लगता है कि प्यार में पड़ने के बाद खुद को बदलना जरूरी होता है, वरना रिलेशनशिप नहीं चल सकता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। हां, हर व्यक्ति को कुछ नुकसानदायक आदतों को जरूर चेंज करना पड़ता है, हालांकि उसका आपके रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं होता। जैसे अगर आपको बहुत गुस्सा आता है, तो इसे सिर्फ रिलेशनशिप के लिए नहीं बल्कि खुद को लिए भी बदलना पड़ता है। वहीं पार्टनर के मुताबिक खुद को बदलना आपके लिए सही साबित नहीं हो सकता है, क्योंकि उसके बाद उनकी उम्मीदें आपसे बढ़ती चली जाती हैं। जिन्हें पूरा कर पाना मुश्किल होने लगता है।

    प्रर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को रखें अलग

    कई बार पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए आप तो अपने वर्क शेड्यूल में बदलाव करते हैं, लेकिन वहीं जब बात उनकी आती है तो वह ऐसा करते हुए नहीं दिखाई देते हैं। ऐसे में आपको भी अपनी पर्सनल लाइफ का असर प्रोफेशनल पर नहीं डालना चाहिए। ऐसा करना बाद में आपके करियर को खतरे में डाल सकता है, आपके वर्क रुटीन के रेगुलर न होने के कारण नौकरी भी जा सकती है। पार्टनर की इन बातों से जानें अपने रिश्ते की सच्चाई, कहीं देर न हो जाए

    ​पार्टनर की मर्जी के अनुसार न करें हर काम

    एक रिश्ते में दोनों पार्टनर्स को अपनी अनुसार काम करने की आजादी होनी चाहिए। अगर आपको हर बात के लिए अपने पार्टनर से पूछना पड़ता है, तो यकीनन ऐसे रिश्ते में एक वक्त बाद घुटन महसूस होने लगती है। कई बार आप रिश्ते में इस कदर समर्पित हो जाते हैं कि साथी की हां मे हां मिलाने लगते हैं। हर काम उनसे पूछकर ही करते हैं, ऐसे में आप अपनी जिंदगी जीना भूल सा जाते हैं। एक समय के बाद आपका रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है और पार्टनर से आपकी दूरी भी बढ़ने लग जाती है।

    ​खुद को दूसरों की तरह बनाने की कोशिश

    प्यार होने के बाद सबकुछ इतना अच्छा लगने लगता है कि आप खुद का ख्याल भी पहले से ज्यादा रखने लगते हैं, जिसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन कई बार आप पार्टनर को खुश करने के लिए दूसरों को कॉपी करते हैं और उनके जैसे बनने की कोशिश करने लगते हैं, जो आपके रिश्ते के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं। आप जैसे हैं, वैसे ही रहें, भले ही पार्टनर आपको उस रूप में न पसंद करता हो। इससे आपको अपने रिलेशनशिप की सच्चाई भी पता चल जाएगी। खुद को बेहतर बनाने और दूसरों के जैसा बनाने में फर्क है। क्यों वक्त के साथ रिश्ते हो जाते हैं कमजोर? इन गलतियों को आप भी तो नहीं कर रहे

    Ads on article

    Advertise in articles 1

    advertising articles 2

    Advertise under the article