
धमाके की आवाज़ से घबराई घोड़ी, दुल्हे को लेकर बुलेट की रफ्तार से भागी!
क्या हुआ शादी में?
हमारे देश में शादी को लेकर महीनों पहले से तैयारियां शुरू हो जाती है। शादी में कोई कमी ना रह जाए इस बात को खास ध्यान रखा जाता है लेकिन जब शादी वाले दिन रंग में भंग पड़ जाए तो जाहिर सी बात है दिमाग खराब हो जाता है। ऐसी ही एक मूड खराब करने वाली घटना राजस्थान के अजमेर में हुई है। यहां एक शादी में ऐसा हुआ जिसने देखने के बाद सारे बाराती देखते रह गए। जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी ने पटाखे जला दिए और उसके बाद जो हुआ वो आप वीडियो देखकर समझ लिजिए
आपको बता दे कि इस घटना के बाद वहां खड़े सभी बाराती हैरान हो गए, बारातियों को जो साधन मिला उसे लेकर घोड़ी का पीछा करने निकल पड़े। कई किलोमीटर दूर घोड़ी को रोका जा सका। इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे है। इस मजेदार वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं। वीडियो देखकर कई लोग हैरान हो गए है, तो वहीं कई लोगों कमेंट बॉक्स में दूल्हे की हालत को लेकर परेशान दिखाई दिए।