5000 रुपये तक सस्ते बिक रहे OnePlus के ये तीन प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, उठा लें फायदा

5000 रुपये तक सस्ते बिक रहे OnePlus के ये तीन प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, उठा लें फायदा


5000 रुपये तक सस्ते बिक रहे OnePlus के ये तीन प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, उठा लें फायदा

oneplus 9 pro smartphone
आपका भी अगर पसंद है और इस नए साल के मौके पर आप भी खुद के लिए एक बढ़िया वनप्लस फोन लेने का सोच रहे हैं तो बता दें कि कंपनी अपने OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R स्मार्टफोन्स को 5000 रुपये तक की छूट के साथ बेच रही है। इस ऑफर का फायदा कहां से उठाया जा सकता है और किस मॉडल पर कितने रुपये की छूट है, आइए जानते हैं।
  • कहां से उठाएं फायदा?
ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल साइट और Amazon पर जाकर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। अमेजन पर कुछ अतिरिक्त डिस्काउंट भी हैं, आईसीआईसीआई बैंक या फिर कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल पर 5000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट अमेजन पर मिलेगी। इसके अलावा पुराना फोन देने पर 19,900 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी है।
इस OnePlus Mobile की कीमत वैसे तो 64,999 रुपये है लेकिन आप इस मॉडल को 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट में 6.7 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 888 SoC का इस्तेमाल हुआ है। फोन के बैक पर 48MP प्राइमरी कैमरा, साथ में 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 8MP टेलीफोटो लेंस और 2MP मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। 65 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।
इस स्मार्टफोन की कीमत वैसे तो 49,999 रुपये है लेकिन अभी ये फोन आप लोगों को 44,999 रुपये में मिल जाएगा। 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।
48MP प्राइमरी कैमरा, साथ में 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 65 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
इस हैंडसेट की कीमत वैसे तो 39,999 रुपये है लेकिन अभी ये फोन आपको 36,999 रुपये में मिल जाएगा। स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। 65 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article